Ricky Ponting has full faith in Rishabh Pant’s match-winning abilities and is hopeful that the talented wicketkeeper-batsman will back in the Indian playing XI during the ongoing series against New Zealand.Pant, who suffered from concussion during India’s first home series ODI against Australia in Mumbai, is now fit but KL Rahul has done well as his replacement in both ODIs as well as T20 Internationals.
विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए बुरा समय गुजर रहा है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद पंत टीम में वापसी नहीं कर पाए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जगह तो मिली लेकिन प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर चुना गया। ऐसे में सवाल है कि क्या पंत वापसी कर खुद को सही साबित कर पाएंगे। वहीं आईपीएल को नजदीक देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वो भारतीय टीम में वापसी कर आईपीएल में भी खेल पाएंगे।
#INDvsNZ #RickyPonting #RishabhPant